Pages

Tuesday, May 28, 2013

Jai Jai Jai Bajrang Bali

Jay Hanuman

Jay Bajrang Bali





Add caption










 Hanuman Chalisa
श्री गुरु चरन सरोज रज निज मन मुकुर सुधारि। बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि॥
बुद्धिहीन तनु जानिकै सुमिरौं पवनकुमार। बल बुधि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस बिकार॥

जय हनुमान ग्यान गुन सागर। जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥ १ ॥
राम दूत अतुलित बल धामा। अंजनि पुत्र पवनसुत नामा॥ २ ॥
महाबीर बिक्रम बजरंगी। कुमति निवार सुमति के संगी॥ ३ ॥
कंचन बरन बिराज सुबेशा। कानन कुंडल कुंचित केषा॥ ४ ॥

हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजै। काँधे मूँज जनेऊ छाजै॥ ५ ॥
शंकर सुवन केसरी नंदन। तेज प्रताप महा जग बंदन॥ ६ ॥
बिद्यावान गुनी अति चातुर। राम काज करिबे को आतुर॥ ७ ॥
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया। राम लखन सीता मन बसिया॥ ८ ॥
सूक्ष्म रूप धरी सियहिं दिखावा। बिकट रूप धरि लंक जरावा॥ ९ ॥
भीम रूप धरि असुर सँहारे। रामचन्द्र के काज सँवारे॥ १० ॥

लाय सजीवनिँ लखन जियाए। श्रीरघुबीर हरषि उर लाए॥ ११ ॥
रघुपति कीन्हीं बहुत बड़ाई। तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई॥ १२ ॥
सहस बदन तुम्हरो जस गावैं। अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं॥ १३ ॥

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा। नारद सारद सहित अहीसा॥ १४ ॥
जम कुबेर दिक्पाल जहाँ ते। कबी कोबिद कहि सकैं कहाँ ते॥ १५ ॥

तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा। राम मिलाय राजपद दीन्हा॥ १६ ॥
तुम्हरो मन्त्र बिभीषन माना। लंकेश्वर भए सब जग जाना॥ १७ ॥
जुग सहस्र जोजन पर भानू। लील्यो ताहि मधुर फल जानू॥ १८ ॥
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं। जलधि लाँघि गये अचरज नाहीं॥ १९ ॥

दुर्गम काज जगत के जेते। सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥ २० ॥
राम दुआरे तुम रखवारे। होत न आज्ञा बिनु पैसारे॥ २१ ॥

सब सुख लहहिं तुम्हारी शरना। तुम रक्षक काहू को डर ना॥ २२ ॥
आपन तेज सम्हारो आपै। तीनौं लोक हाँक ते काँपे॥ २३ ॥
भूत पिशाच निकट नहिं आवै। महाबीर जब नाम सुनावै॥ २४ ॥
नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बीरा॥ २५ ॥

संकट तें हनुमान छुड़ावै। मन क्रम बचन ध्यान जो लावै॥ २६ ॥
सब पर राम तपस्वी राजा। तिन के काज सकल तुम साजा॥ २७ ॥
और मनोरथ जो कोई लावै। तासु अमित जीवन फल पावै॥ २८ ॥

चारों जुग परताप तुम्हारा। है परसिद्ध जगत उजियारा॥ २९ ॥
साधु संत के तुम रखवारे। असुर निकंदन राम दुलारे॥ ३० ॥
अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता। अस बर दीन्ह जानकी माता॥ ३१ ॥

राम रसायन तुम्हरे पासा। सदा रहो रघुपति के दासा॥ ३२ ॥
तुम्हरे भजन राम को पावै। जनम जनम के दुख बिसरावै॥ ३३ ॥
अंत काल रघुबर पुर जाई। जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई॥ ३४ ॥
और देवता चित्त न धरई। हनुमत सेइ सर्व सुख करई॥ ३५ ॥
संकट कटै मिटै सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥ ३६ ॥
जय जय जय हनुमान गोसाईं। कृपा करहु गुरुदेव की नाईं॥ ३७ ॥
जो सत बार पाठ कर कोई। छूटहि बंदि महा सुख होई॥ ३८ ॥
जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा। होय सिद्धि साखी गौरीसा॥ ३९ ॥
तुलसीदास सदा हरि चेरा। कीजै नाथ हृदय महँ डेरा॥ ४० ॥
पवनतनय संकट हरन मंगल मूरति रूप। राम लखन सीता सहित हृदय बसहु सुर भूप॥
Add caption

Thursday, May 23, 2013

nashatra gochar shanti

जन्म कुण्डली (Birth Chart in Jyotish) या गोचर में जब ग्रहों का शुभ फल प्राप्त न हो रहा हों या फिर पाप ग्रहों के प्रभाव में होने के कारण जब ग्रह व्यक्ति के लिये अनिष्ट या अरिष्ट का कारण बन रहे हों तो ग्रहों से संबन्धित उपाय (Remedies related to Planets Through Astrology) करने से व्यक्ति के कष्टों में कमी की संभावनाएं बनती है.
जब किसी व्यक्ति का स्वयं का जन्म या फिर उसकी संतान का जन्म अशुभ योगों में अर्थात गण्डमूळ, गण्डान्त, अभुक्तमूल आदि अशुभ नक्षत्रों (Gandmoola, Gandant, Abhuktamoola as inauspicious Nakshatras at the time of birth) में हुआ हों तो व्यक्ति के कुशलता व आयु वृ्द्धि के लिये शान्ति उपाय किये जाते है. व्यक्ति के जीवन की घटनाओं को ग्रह विशेष रुप से प्रभावित करते है.

जैसे:- जब कोई व्यक्ति बहुत मेहनत कर रहा है. परन्तु योग्य होने पर भी उसे पदोन्नति की प्राप्ति नहीं हो रही है तो इस स्थिति में एकादश भाव के स्वामी ग्रह के उपाय करने से या फिर मंगल के उपाय (Remedies for Mars) करने से मनोवांछित फल प्राप्त होने की संभावना बनती है. इस प्रकार कारक ग्रह के उपाय करने पर संबन्धित उद्धेश्य की प्राप्ति होती है.

आईये देखे की कुण्डली या गोचर में जब मंगल से अनिष्ट (remedies for Mars during transit) होने की संभावना हों तो कौन से उपाय किये जा सकते है.

1. मंगल की वस्तुओं से स्नान (Remedy for Mars Through Bathing)

मंगल से संबन्धित वस्तुओं से स्नान करने पर इसके अशुभ प्रभाव को दूर किया जा सकता है. कुण्डली में मांगलिक योग (Manglik Yoga in Astrological Chart) के लिये भी मंगल स्नान किया जा सकता है. इस स्नान के लिये पानी में बेलगीरी (Boil belgiri in a water and mix in the bathing water as a Remedy for Mars) डाल कर उबाल लिया जाता है. उबले हुए पानी व वस्तु को सामान्य जल में मिलाकर स्नान किया जाता है.

मंगल की वस्तुओं से स्नान करने पर वस्तु का प्रभाव व्यक्ति पर प्रत्यक्ष रुप से पडता है. यह उपाय शुभ मुहूर्त समय पर करने पर उतम फल प्राप्त होते है (perform remedy in the auspicious Muhurtha). यह स्नान करते समय मंगल मंत्र का ध्यान करना चाहिए.

2. मंगल की वस्तुओं का दान (Astrological Remedy for Mars Through Donation)

जब व्यक्ति मंगल की वस्तुओं से स्नान न कर पायें तो उसके लिये वस्तुओं का दान करना लाभकारी रहता है. मंगल की वस्तुओं में सभी लाल रंग की वस्तुएं, गुड्, लाल फूल, गेहूं, लाल दाल का दान करने से मंगल की शुभता में वृ्द्धि होती है (donate red color products such as red flowers, red dal and wheat for auspiciousness of Mars) . दान का कार्य जिस व्यक्ति के लिये किया जा रहा है उस व्यक्ति को अगर संभव हों तो अपने हाथों से दान करना चाहिए. इस कार्य को करने से पहले अपने बडों का आशिर्वाद लेना पर उपाय के फलों में वृ्द्धि होती है.

यह दान मंगलवार के दिन करना चाहिए. तथा दान की वस्तुओं को लेते समय इस कार्य पर हो रहे धन व्यय को लेकर परेशान नहीं होना चाहिए. अपनी खुशी व सामर्थय के अनुसार ही दान करना चाहिए. व इस कार्य को अपने सम्मान का विषय नहीं बनाना चाहिए. दूसरों के सामने इसका बार-बार वर्णन करने पर विपरीत फलों की प्राप्ति की संभावनाएं बनती है.

3. हनुमान चालीसा का पाठ (Recitation of Hanumana Chalisa for Jyotish Remedy for Mars)

मंगल ग्रह के उपायों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है. यह पाठ करने पर मंगल ग्रह की शान्ति होती है (Recite Hanumana Chalisa for Mars positivity) . तथा इसके अशुभ प्रभाव को दूर किया जा सकता है. मंगलवार के दिन इस पाठ को करने से मंगल के अनिष्ट में कमी होती है. हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले व्यक्ति को इस दिन अपने मन में बुरे विचार नहीं लाने चाहिए. क्रोध, वाद-विवाद से इस दिन दूर ही रहना चाहिए (Do not involve in the disputes on the day of performing Astrological Remedy for Mars). तथा वैवाहिक जीवन में संयम से काम लेना उतम फल देता है.

4. मंगल के मंत्र का जाप करना (Mars Astrological Remedy by Chanting Mantra)

ग्रहों का मंत्र जाप करने से भी ग्रह की शान्ति की जा सकती है. मंगल ग्रह की शान्ति के लिये " ऊँ भौ भौमाय नम:" का जाप किया जा सकता है. राम नाम का पाठ करने पर भी मंगल की अशुभता में कमी होती है. इस मंत्र का जाप प्रतिदिन या फिर प्रत्येक मंगलवार के दिन एक माला अर्थात 108 बार या अधिक किया जा सकता है (Chanting should be done for 108 times or more for the auspiciousness of Mars) . मंत्र का पूर्ण उच्चारण करना चाहिए.

5. मंगल यन्त्र धारण करना (Remedy by Establishment of Mars Yantra)

मंगल के उपायों कि श्रेणी में अगला उपाय मंगल यन्त्र (Mangal Yantra) निर्माण व इसकी स्थापना का है. मंगल यन्त्र (Mangal Yantra) को तांबे के ताम्र पत्र पर या फिर भोज पत्र पर तथा विशेष परिस्थिति में इसे कागज पर भी बनाया जा सकता है. इनमें से किसी वस्तु पर इस यन्त्र को बनाने के लिये अनार की कलम व लाल चंदन, केसर, कस्तूरी की स्याही से इसका निर्माण किया जाता है (use pomegranate quill, red sandalwood, saffron and musk for making this Yantra).

यन्त्र निर्माण मंगलवार के दिन करना शुभ रहता है. मंगल यन्त्र के नौ खानों में निम्न अंक स्थापित किये जाते है. मंगल यन्त्र निम्न प्रकार का होता है. मंगल यन्त्र की संख्याऔं का योग किसी भी प्रकार किया जाये 21 ही आता है (the total sum of this Yantra is 21 from every side).

विशेष परिस्थितियों में इस यन्त्र को बनवाकर धारण भी किया जा सकता है. अन्यथा इसे व्यवसायिक स्थल में इसे लगाने से शत्रुओं पर विजय प्राप्ति में सहयोग प्राप्त होता है.

Nashtra gochar shanti

नक्षत्रों से बनने वाले अशुभ योगों में जन्म लेने या फिर नक्षत्रों का अशुभ प्रभाव दूर करने के लिये नक्षत्रों की शान्ति के उपाय किये जाते है. जब किसी का जन्म गण्डमूळ, गण्डान्त, अभुक्तमूल आदि में जन्म लेने पर शान्तिविधान कराने चाहिए (remedies for the Gandmoola, Gandaant, Abhuktamoola). कुण्ड्ली में रह पीडा होने पर गोचर का जो ग्रह व्यक्ति को पीडा दे रहा हों (If planets give malefic results during transit then the person should perform remedies for their peace) तो निम्न प्रकार से ग्रहों की शान्ति के उपाय किये जाते है.

सूर्य (Remedies for Malefic Sun)

इस उपाय को करने के लिये प्रात: उठ कर नित्यकर्म करने के बाद स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित किया जाता है. इसके बाद सूर्य से संबन्धित वस्तुओं का दान, जप, होम मन्त्र धारण व सूर्य की वस्तुओं से जल स्नान करना भी सूर्य के उपायों में आता है (donation, recitation of Mantras, Yajna, bathing with the Sun's products.) . सूर्य की शान्ति करने के लिये इन पांच विधियों में से किसी भी एक विधि का प्रयोग किया जा सकता है. गोचर में सूर्य के अनिष्ट प्रभाव को दूर करने में ये उपाय विशेष रुप से उपयोगी हो सकते है.

1. स्नान द्वारा उपाय (Remedy for Sun Through Bathing)

जब गोचर में सूर्य अनिष्ट कारक हों तो व्यक्ति को स्नान करते समय जल में खसखस या लाल फूल या केसर डाल कर स्नान करना शुभ रहता है. खसखस, लाल फूल या केसर ये सभी वस्तुएं सूर्य की कारक वस्तुएं है (Poppy, red flowers and saffron are the products of Sun as per Vedic Jyotish) . तथा सूर्य के उपाय करने पर अन्य अनिष्टों से बचाव करने के साथ-साथ व्यक्ति में रोगों से लडने की शक्ति का विकास होता है.

सूर्य के उपाय करने पर उसके पिता के स्वास्थय में सुधार की संभावनाओं को सहयोग प्राप्त होता है (Sun's Remedy will help to improve your father's health). सूर्य की वस्तुओं से स्नान करने पर सूर्य की वस्तुओं के गुण व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करते है. तथा उसके शरीर में सूर्य के गुणों में वृ्द्धि करते है.

2. सूर्य की वस्तुओं का दान (Astrological Remedy for Sun through donation)

सूर्य की वस्तुओं से स्नान करने के अतिरिक्त सूर्य की वस्तुओं का दान करने से भी सूर्य के अनिष्ट से बचा जा सकता है. सूर्य की दान देने वाली वस्तुओं में तांबा, गुड, गेहूं, मसूर दाल दान की जा सकती है (You can donate copper, jaggery, wheat and lentil Dal for auspiciousness of Sun). यह दान प्रत्येक रविवार या सूर्य संक्रान्ति (Donate on Sunday or Surya Sankranti) के दिन किया जा सकता है. सूर्य ग्रहण के दिन भी सूर्य की वस्तुओं का दान करना लाभकारी रहता है.

इस उपाय के अन्तर्गत सभी वस्तुओं का एक साथ भी दान किया जा सकता है. दान करते समय वस्तुओं का वजन अपने सामर्थय के अनुसार लिया जा सकता है. दान की जाने वाली वस्तुओं को व्यक्ति अपने संचित धन से दान करें तो अच्छा रहता है. जिसके लिये दान किया जा रहा है. उसकी आयु कम होने या अन्य किसी कारण से अगर वह स्वयं वस्तु नहीं ले सकता है.

तो उसके परिवार को कोई निकट व्यक्ति भी उसकी ओर से यह दान कर सकता है. दान करते समय व्यक्ति में सूर्य भगवान पर पूरी श्रद्धा व विश्वास होना चाहिए. आस्था में कमी होने पर किसी भी उपाय के पूर्ण शुभ फल प्राप्त नहीं होते है.

3. मन्त्र जाप (Surya Astrology Remedy By Chanting Mantra)

सूर्य के उपायों में मन्त्र जाप भी किया जा सकता है. सूर्य के मन्त्रों में "ऊँ घृ्णि: सूर्य आदित्य: " मन्त्र का जाप किया जा सकता है. इस मन्त्र का जाप प्रतिदिन भी किया जा सकता है (You can recite this Mantra everyday). तथा प्रत्येक रविवार के दिन यह जाप करना विशेष रुप से शुभ फल देता है. प्रतिदिन जाप करने पर मंत्रों की संख्या 10, 20, या 108 हो सकती है(You can chant this Mantra regularly for 10, 20 or 108 times or more than 108 times). मंत्रों की संख्या को बढाया भी जा सकता है. तथा सूर्य से संबन्धित अन्य कार्य जैसे:- हवन इत्यादि में भी इसी मंत्र का जाप करना अनुकुल रहता है (recite Sun's Mantra during Yajna or any other auspicious event).

मन्त्र का जाप करते समय व्यक्ति को शुद्धता का पूरा ध्यान रखना चाहिए. मंत्र जाप की अवधि में व्यक्ति को जाप करते समय सूर्य देव का ध्यान करना चाहिए. मन्त्र जाप करते समय एकाग्रता बनाये रखनी चाहिए. तथा इसके मध्य में उठना हितकारी नहीं रहता है.

4. सूर्य यन्त्र की स्थापना (Remedy by Establishment of Sun's Yantra)

सूर्य यन्त्र की स्थापना करने के लिये सबसे पहले तांबे के पत्र पर या भोज पत्र पर विशेष परिस्थितियों में कागज पर ही सूर्य यन्त्र का निर्माण कराया जाता है. सूर्य यन्त्र में समान आकार के नौ खाने बनाये जाते है ( take a papyrus and make a box and part it in 9 parts). इनमें निर्धारित संख्याएं लिखी जाती है. ऊपर की तीन खानों में 6,1,8 क्रमशा अलग- अलग खानों में होना चाहिए.

मध्य के खानों में 7,5,3 संख्याएं लिखी जाती है. तथा अन्तिम लाईन के खानों में 2,9,4 लिखा जाता है. इस यन्त्र की संख्याओं की यह विशेषता है कि इनका सम किसी ओर से भी किया जाये उसका योगफल 15 ही आता है (If we add the number of each of the three partitions then the results will be 15 from every side). संख्याओं को निश्चित खाने में ही लिखना चाहिए.

तांबें के पत्र पर ये खाने बनवाकर इनमें संख्याएं लिखवा लेनी चाहिए. या फिर भोज पत्र या कागज पर लाल चन्दन, केसर, कस्तूरी से इन्हें स्वयं ही बना लेना चाहिए. अनार की कलम से इस यन्त्र के खाने बनाना उतम होता है (Use pomegranate quill to make this Yantra). सभी ग्रहों के यन्त्र बनाने के लिये इन वस्तुओं व पदार्थों से लेखन किया जा सकता है. सूर्य यन्त्र इस प्रकार है.

5. सूर्य हवन कराना (Sun's Remedy Through Yajna)

उपरोक्त जो सूर्य का मन्त्र दिया गया है. उसी मन्त्र को हवन में प्रयोग किया जा सकता है. हवन करने के लिये किसी जानकार पण्डित की सहायता ली जा सकती है (perform Yajna for Sun's Remedy with the help of knowledgeable priest).

6. विश्लेषण (Other Combinations to perform Sun's Remedy)

सूर्य कुण्डली में आरोग्य शक्ति व पिता के कारक ग्रह होते है (Sun is a karak planet of health and father). जब जन्म कुण्डली में सूर्य के दुष्प्रभाव प्राप्त हो रहे हों या फिर सूर्य राहू-केतू से पीडित (Sun is afflicted by Rahu/Ketu) हों तो सूर्य से संम्बधित उपाय करना लाभकारी रहता है. विशेष कर ये उपाय सूर्य गोचर में जब शुभ फल न दे रहा हों (Unlucky results in Sun's Transit) तो इनमें से कोई भी उपाय किया जा सकता है.

इसके अलावा जब सूर्य गोचर में छठे घर के स्वामी या सांतवें घर के स्वामी पर अपनी दृ्ष्टी डाल उसे पीडित कर रहा हों (Sun is afflicting sixth or seventh house by negative aspect) तब भी इनके उपाय करने से व्यक्ति के कष्टों में कमी होती है.

Nashatra gochar shanti

रहों में शुक्र को विवाह व वाहन का कारक ग्रह कहा गया है (Venus is the Karak planet of marriage and transportation). इसलिये +वाहन दुर्घटना से बचने के लिये भी ये उपाय किये जा सकते है.

शुक्र के उपाय करने से वैवाहिक सुख की प्राप्ति की संभावनाएं बनती है. वाहन से जुडे मामलों में भी यह उपाय लाभकारी रहते है.

शुक्र की वस्तुओं से स्नान (Bathe Using the Products Related to Venus
ग्रह की वस्तुओं से स्नान करना उपायों के अन्तर्गत आता है. शुक्र का स्नान उपाय करते समय जल में बडी इलायची डालकर उबाल कर इस जल को स्नान के पानी में मिलाया जाता है (boil big cardamom in a water and mix in the bathing water). इसके बाद इस पानी से स्नान किया जाता है. स्नान करने से वस्तु का प्रभाव व्यक्ति पर प्रत्यक्ष रुप से पडता है. तथा शुक्र के दोषों का निवारण होता है.
यह उपाय करते समय व्यक्ति को अपनी शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए. तथा उपाय करने कि अवधि के दौरान शुक्र देव का ध्यान करने से उपाय की शुभता में वृ्द्धि होती है. इसके दौरान शुक्र मंत्र का जाप करने से भी शुक्र के उपाय के फलों को सहयोग प्राप्त होता है (recite Mantra at the time of bathing).

शुक्र की वस्तुओं का दान -Donate Products related to Venus
शुक्र की दान देने वाली वस्तुओं में घी व चावन (Ghee and rice are the products of Venus) का दान किया जाता है. इसके अतिरिक्त शुक्र क्योकि भोग-विलास के कारक ग्रह है. इसलिये सुख- आराम की वस्तुओं का भी दान किया जा सकता है. बनाव -श्रंगार की वस्तुओं का दान भी इसके अन्तर्गत किया जा सकता है (cosmetics and luxurious products). दान क्रिया में दान करने वाले व्यक्ति में श्रद्धा व विश्वास होना आवश्यक है. तथा यह दान व्यक्ति को अपने हाथों से करना चाहिए. दान से पहले अपने बडों का आशिर्वाद लेना उपाय की शुभता को बढाने में सहयोग करता है.

शुक्र मन्त्र का जाप (Enchantment of Venus's Mantra)
शुक्र के इस उपाय में निम्न श्लोक का पाठ किया जाता है.
"ऊँ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा "

शुक्र के अशुभ गोचर की अवधि या फिर शुक्र की दशा में इस श्लोक का पाठ प्रतिदिन या फिर शुक्रवार के दिन करने पर इस समय के अशुभ फलों में कमी होने की संभावना बनती है. मुंह के अशुद्ध होने पर मंत्र का जाप नहीं करना चाहिए. ऎसा करने पर विपरीत फल प्राप्त हो सकते है. वैवाहिक जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिये इस श्लोक का जाप करना लाभकारी रहता है (recite this Mantra to resolve married life problems). वाहन दुर्घटना से बचाव करने के लिये यह मंत्र लाभकारी रहता है.

शुक्र का यन्त्र (Yantra of Venus)
शुक्र के अन्य उपायों में शुक्र यन्त्र का निर्माण करा कर उसे पूजा घर में रखने पर लाभ प्राप्त होता है. शुक्र यन्त्र की पहली लाईन के तीन खानों में 11,6,13 ये संख्याये लिखी जाती है. मध्य की लाईन में 12,10, 8 संख्या होनी चाहिए. तथा अन्त की लाईन में 07,14,9 संख्या लिखी जाती है. शुक्र यन्त्र में प्राण प्रतिष्ठा करने के लिये किसी जानकार पण्डित की सलाह ली जा सकती है. यन्त्र पूजा घर में स्थापित करने के बाद उसकी नियमित रुप से साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए.

Nashatra/graha gochar shanti

रहों के अनुकुल फल प्राप्त करने के लिये संबन्धित ग्रह की शान्ति के उपाये किये जाते है. अन्य कारणों से भी ग्रहों की शान्ति करानी आवश्यक हो जाती है. जैसे:- गण्डमूळ, (Gandmoola) गण्डान्त, (Gandant,) अभुक्तमूल (Abhuktamoola)

इन अशुभ नक्षत्रों में जन्म होने पर इस अशुभता को दूर करने के लिये उपाय करने पड्ते है. गोचर में जब ग्रह अनिष्ट फल दे रहा हो या फिर दशा में कष्ट देने कि स्थिति में हों ऎसे में ग्रह के उपाय करना हितकारी रहता है.

जन्म कुण्डली में जब किसी ग्रह का सहयोग प्राप्त न होने की स्थिति में उस ग्रह से जुडे उपाय करने से ग्रह का शुभ सहयोग प्राप्त होता है. ये उपाय ग्रह से संबन्धित कार्यो में भी किये जा सकते है. जैसे:- शिक्षा में रुचि कम होने पर बुध के उपाय करने लाभकारी रहते है (remedies for Mercury to increase interest in education). इसी तरह बुध से संबधित अन्य कार्यो में भी बुध के उपाय करना हितकारी रहता है.

1. बुध की वस्तुओं से स्नान (Remedy for Mercury Through Bathing)
बुध की वस्तुओं का स्नान करने के लिये स्नान के पानी में साबुत चावल के दाने डालकर स्नान किया जाता है (put raw rice in the water and bathe with it). तांबे के बर्तन में जल भरकर रात भर रखने के बाद इस जल को ग्रहण किया जाता है (fill water in the copper utensil for a night and drink it in the morning for Mercury's Remedy). ऎसा करने पर तांबे के गुण जल के साथ व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करते है. तथा बुध से जुडे रोगों होने पर यह उपाय करने पर लाभ प्राप्त होता है. इस उपाय को करते समय बुध के मंत्र का जाप करने पर उतम फल प्राप्त होते है (chant Mantra of Mercury along with this remedy to get more beneficial results).

2. बुध के दान (Astrological Remedy for Mercury Through Donation)
बुध के लिये किये जाने वाली वस्तुओं में हरी मूंग की दाल (donate green Moong Dal for Mercury Remedy) आती है. बुध की वस्तुओं में तांबे का दान भी किया जा सकता है. बुध की वस्तुएं दान करने पर बुद्धि व शिक्षा कार्यो में सफलता मिलती है. ये दान प्रत्येक बुधवार को किये जा सकते है. दान कि मात्रा अपने सामर्थ्य के अनुसार लेनी चाहिए.

3. बुध का मंत्र (Mercury Astrological Remedy by Chanting Mantra)
बुध मंत्र में "ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम:" का जप करना चाहिए. इस मंत्र का एक माला अर्थात 108 बार जाप करने से बुध ग्रह की शान्ति होती है. बुध ग्रह जब गोचर में व्यक्ति के अनुकुल फल नहीं दे रहा हों तो इस मंत्र का जाप प्रतिदिन करना चाहिए (Recite Mantra of Mercury everyday during its transit to get favorable results). बुध की महादशा के शुभ फल पाने के लिये बुध की महादशा अन्तर्दशा में नियमित रुप से इस मंत्र का जाप करना लाभकारी रहता है.

4. बुध यंत्र को धारण करना (Remedy by Establishment by Mercury Yantra)
बुध यंत्र को अपने या अपनी संतान के अध्ययन कक्ष में लगाने से शिक्षा में उतम फल प्राप्त होने की संभावना बनती है. इस यंत्र को विशेष रुप से अपने व्यापारिक क्षेत्र में लगाने से व्यापार में उन्नति की संभावनाएं बनती है.

बुध ग्रह के अंकों का योग करने पर योगफल 24 आता है (the total sum of this Yantra is 24). इस यन्त्र को तांबे के पत्र पर, भोजपत्र पर या फिर कागज पर बनाया जा सकता है. जब इस यन्त्र को भोजपत्र या फिर कागज पर स्वयं बनाते समय इसके लिये अनार की कलम व स्याही के लिये लाल चन्दन, कस्तूरी व केसर की स्याही का प्रयोग किया जाना चाहिए(make it on paprus or copper sheet with the help of pomegranate quill, red sandalwood, saffron and musk). यन्त्र का निर्माण करते समय शुद्धता का ध्यान रखना आवश्यक होता है.

यन्त्र तैयार होने के बाद इसे व्यापार वृ्द्धि के लिये इसे व्यापारिक क्षेत्र में लगाने से लाभ व उन्नति प्राप्त होने की संभावनाएं बनती है (this Yantra can help to get favorable results in the business). बुध यन्त्र इस प्रकार है.

5. गुरु ग्रह के शान्ति उपाय (Remedies for Jupiter according to Astrology)
गोचर में या दशा में जब गुरु के शुभ फल प्राप्त न होने की स्थिति में गुरु ग्रह की शान्ति के उपाय करना लाभकारी रहता है. गुरु सबसे शुभ ग्रह है (Jupiter is a Karak planet of money, knowledge and child). इसलिये इनकी शुभता की सबसे अधिक आवश्यकता होती है. जब कुण्डली में गुरु अशुभ भावों का स्वामी हों तो गुरु की महादशा में इसकी शान्ति के उपाय करने लाभकारी रहते है (perform its remedies when Jupiter is under malefic influence or is a lord of the inauspicious planets). गुरु धन, ज्ञान व संतान के कारक ग्रह है. इसलिये गुरु के उपाय करने पर धन, ज्ञान व संतान का सुख प्राप्त होने कि संभावनाएं बनती है. गुरु के शान्ति उपायों में निम्न उपाय आते है:-

1. गुरु की वस्तुओं से स्नान (Remedy for Jupiter Through Bathing)
इस उपाय के लिये गंगाजल में पीली सरसों या शह्द दोनों को मिलाकर स्नान किया जाता है (mix yellow mustard and honey in the Ganga water and bathe with it). स्नान करते समय गुरु मंत्र का जाप करना लाभकारी रहता है. तथा इसके बाद शुद्ध जल से स्नान कर लिया जाता है. यह उपाय करने पर स्नान करने पर वस्तु का प्रभाव रोमछिद्रों से होते हुए व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करते है. उपाय के फलस्वरुप व्यक्ति को गुरु के गोचर या फिर दशा में शुभ फल प्राप्त होने की संभावना बढ जाती है.

2. गुरु की वस्तुओं का दान (Astrological Remedy for Jupiter Through Donation)
स्नान करने के उपाय के अतिरिक्त इसकी वस्तुओं का दान करने से भी व्यक्ति को लाभ प्राप्त होते है. दान की जाने वाली वस्तुओं में नमक, हल्दी की गांठें, नींबू आदि का दान किया जा सकता है (donate salt, turmeric and lemon as a products of Jupiter). इनमें से किसी एक वस्तु या फिर सभी वस्तुओं का दान गुरुवार को किया जा सकता है. दान करते समय शुभ समय में गौधुली मुहूर्त (Godhuli Muhurtha) का प्रयोग किया जा सकता है. वस्तुओं का दान करते समय अपने सामर्थय से अधिक वस्तुओं का दान नहीं करना चाहिए. जिस व्यक्ति के लिये यह दान किया जा रहा है. उसके स्वयं के संचित धन का प्रयोग इस कार्य के लिये करना विशेष रुप से शुभ रहता है.

3. गुरु मंत्र का जाप करना (Jupiter's Astrological Remedy by Chanting Mantra)
गुरु की शुभता प्राप्त करने के लिये गुरु मंत्र का जाप किया जा सकता है. " ऊं गुं गुरुवाये नम: " इस मंत्र का जाप प्रतिदिन एक माला या एक से अधिक माला प्रतिदिन करना शुभ रहता है. इसके अलावा गुरु का जाप गुरुवार के दिन करना भी लाभकारी रहता है. जिस अवधि के लिये यह उपाय किया जा रहा है उस अवधि में हवन कार्यो में इस मंत्र का जाप किया जा सकता है (recite this Mantra during Yajna too).

4. गुरु यन्त्र निर्माण (Remedy by Formation of Jupiter's Yantra)
गुरु यन्त्र (Guru Yantra) की पूजा करने से या फिर इसे धारण करने से धन संबन्धित परेशानियों में कमी होती है. आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने में भी गुरु यन्त्र (Guru Yantra) उपयोगी रहता है (this remedy is auspicious to build good financial status). गुरु यन्त्र (Guru Yantra) के प्रभाव से संतान सुख प्राप्ति की संभावनाओं को सहयोग प्राप्त होगा. शिक्षा क्षेत्र में सफलता पाने के लिये यह योग विशेष रुप से लाभकारी सिद्धि होता है. गुरु यन्त्र की सभी संख्याओं का योग 27 होता है.

गुरु यन्त्र को बनाकर धन स्थान में या फिर पूजा स्थान में रखकर पूजा करने से इस यन्त्र के सभी शुभ फल प्राप्त होने की संभावना बनती है. इसकी पहली लाईन में 10, 5,12 ये संख्यायें आती है. मध्य की लाईन में 11,9,7 संख्याएं आती है. तथा अन्तिम लाईन में 6,13 व 8 ये संख्यायें आती है. गुरु यन्त्र की प्राण प्रतिष्ठा करने के लिये किसी योग्य पण्डित की सहायता ली जा सकती है (Make this Yantra with the help of knowledgeable priest). गुरु यन्त्र इस प्रकार है.

Nashatra/graha gochar shanti

नक्षत्रों से बनने वाले अशुभ योगों में जन्म लेने या फिर नक्षत्रों का अशुभ प्रभाव दूर करने के लिये नक्षत्रों की शान्ति के उपाय किये जाते है. जब किसी का जन्म गण्डमूळ, गण्डान्त, अभुक्तमूल (remedies for the Gandmoola, Gandaant, Abhuktamoola) आदि में जन्म लेने पर शान्तिविधान कराने चाहिए. कुण्ड्ली में ग्रह पीडा होने पर गोचर का जो ग्रह व्यक्ति को पीडा दे रहा हों (If Planets giving inauspicious results during transit then the person should perform remedies for them) तो निम्न प्रकार से ग्रहों की शान्ति के उपाय किये जाते है.
ग्रह शान्ति की आवश्यकता अन्य कारणों से भी पड सकती है. जब किसी व्यक्ति का स्वास्थय सुधार न हो रहा हों, या फिर धन, शिक्षा, व्यवसाय संबधित विषयों में काम बनने में बाधाएं आ रही हों (perform jyotish remedies if you are facing obstacles to get education or in business). इसके अलावा कार्यो में भाग्य का सहयोग प्राप्त न होने की स्थिति में ग्रहों के उपाय किये जा सकते है.

नियम व विधि पूर्वक करने पर कार्यो में सफलता प्राप्ति होती है. उपाय करते समय शुद्धता व सात्विकता का पालन करना चाहिए. अन्यथा विपरीत फल प्राप्त होने की संभावना बनती है. आईये देखें की गोचर के चन्द्र के शुभ फल पाने के लिये किस प्रकार के उपाये किये जा सकते है.

1. चन्द्र की वस्तुओं से स्नान (Remedy for Sun Through Bathing)

ग्रह शान्ति के लिये संबन्धित ग्रह की वस्तुओं से स्नान करना ग्रहों के उपाय के अन्तर्गत आता है. चन्द्र से संबन्धित अनेक वस्तुएं है. परन्तु स्नान करने के लिये दही का प्रयोग किया जाता है (Use curd for bathing as remedy for Moon). चन्द्र के इस उपाय में स्नान पर बैठने से पहले जिस व्यक्ति के लिये यह उपाय किया जा रहा है. वह सकारात्मक रुप से इस कार्य के लिये सहमत होना चाहिए. तथा इस कार्य में व्यक्ति की आस्था भी होनी चाहिए.

चन्द्र के उपाय करने के लिये दही के पानी से पूरे शरीर की अच्छे से मालिस की जाती है. यह कार्य करते समय अगर चन्द्र के मन्त्र का जाप किया जाता है (enchant Mantra of Moon during bathing). तो विशेष रुप से शुभ रहता है. दही की मालिस करने के कुछ समय बाद जल से स्नान कर लिया जाता है. स्नान क्रिया करते समय चन्द्र देव का मन में ध्यान करना शुभ रहता है.

2. दान की वस्तुएं (Astrological Remedy for Moon Through Donation)

चन्द्र के प्रभावों को शुभ करने के लिये चन्द्र की वस्तुओं का दान किया जाता है. इसकी दान वस्तुओं में दूध, दही, चावल, खांड, घी इनमें से कुछ या सभी पदार्थों को सोमवार के दिन दान करने पर शुभ फल प्राप्त होने की संभावनाएं बनती है(Products of Moon are milk, curd, rice, sugar cubes and ghee for donation). जो व्यक्ति इन वस्तुओं का दान करना चाहता है.

उसे सोमावार के दिन सुबह प्रात: काल में स्नान, पूजा करने के बाद मन पर कोई बोझ न रखते हुए, इन वस्तुओं का दान किया जा सकता है. अपने सामर्थ्य के अनुसार ही दान करने चाहिए. तथा दान करने के बाद व्ययों को लेकर किसी प्रकार की चिन्ता या अफसोस नहीं करना चाहिए.

दान शुभ मुहूर्त समय पर किया जाये तो उतम फल मिलने की संभावना रहती है (donate products in the auspicious Muhurtha). इसके अलावा दान की वस्तुओं को अपनी मेहनत से कमाये धन से ही लेना चाहिए. धन उधार लेकर या किसी ओर के धन से वस्तु खरीद कर दान करने पर पूर्ण शुभ फल नहीं मिलते है.

3. चन्द्र का मन्त्र (Moon Astrological Remedy By Chanting Mantra)

चन्द्र के अनिष्ट प्रभाव को दुर करने के लिये चन्द्र के मन्त्र का जाप किया जाता है. "ऊँ नम: शिवाय" इस मन्त्र का जाप करने से चन्द्र की शुभता में वृ्द्धि होती है. चन्द्र मन्त्र का जाप मानसिक शान्ति प्राप्त करने के लिये भी किया जाता है. जो व्यक्ति छोटी-छोटी बातों को लेकर अत्यधिक चिन्तित रहते है. उन्हें विशेष रुप से चन्द्र के मन्त्र का जाप करना चाहिए.

चन्द्र मन्त्र का जाप जब शिव की प्रतिमा के सामने किया जाता है(recite Mantra of moon in the front of picture of lord Shiva to reap favorable results) . तो उतम फल प्राप्त होते है. यह चन्द्र का वैदिक मन्त्र है (This the Vedic Mantra for Moon). ग्रहों से संबन्धित मन्त्र का जाप करते समय ध्यान को संबन्धित ग्रह पर केन्द्रित करना आवश्यक होता है. इस अवधि में अन्य विषयों के बारे में नहीं सोचना चाहिए.

4. चन्द्र यन्त्र (Remedy by Establishment of Moon's Yantra)

चन्द्र यन्त्र का निर्माण करने के लिये शुद्ध होकर चन्द्र पत्र या भोजपत्र पर या फिर विशेष स्थिति में कागज पर भी इस यन्त्र को बनाया जा सकता है. चन्द्र यन्त्र भोजपत्र पर अनार की कलम से लाल चन्दन, केसर व कस्तूरी से बनाया जाता है (Make it with pomegranate quill, red sandalwood, saffron and musk). चन्द्र यन्त्र (Chandra Yantra) में किसी ओर से भी संख्या योग करने पर योग 18 ही आता है. चन्द्र यन्त्र (Chandra Yantra) का निर्माण करने के बाद इसे मन्दिर में रख कर इसकी पूजा करनी चाहिए. या फिर चन्द्र का संबध आजिविका भाव से होने पर इसे कार्यक्षेत्र में भी स्थापित किया जा सकता है.

चन्द्र यन्त्र में पहली लाईन के खानों में 7,2,9 ये संख्याएं आती है. मध्य की लाईन के खानों में 8,6,4 इन संख्याओं को क्रमश लिखा जाता है. अन्तिम खानों में 3,10,5 ये तीन संख्याएं लिखी जाती है ( write 7, 2, 9 in the first three partitions, 8, 6, 4 in the middle partition and 3, 10, 5 in the last three partitions).

5. चन्द्र हवन (Moon's Remedy Through Yajna)

चन्द्र हवन करते समय हवन से संबन्धित वस्तुओं को लेकर किसी जानकार पण्डित के द्वारा यह हवन कराया जा सकता है. हवन करते समय इसमें ऊपर दिये गये चन्द्र मन्त्र का प्रयोग किया जाता है (recite Mantra of Moon during Yajna to reduce malefic impact of Moon). उपरोक्त मन्त्र को बोलते हुए हवन में आहूतियां देने से चन्द्र से प्राप्त होने वाले अशुभ प्रभाव में कमी होती है.

"अपनी -अपनी जन्म तिथियों के स्वाभाव और प्रभाव जानें ?"

-ज्योतिष के दो प्रारूप हैं -गणित और फलित |-गणित को गणना के माध्यम से ही जाना जा सकता है ,किन्तु समय के आभाव के कारण कुछ जातक - आपकी कुंडली की जानकारी से वंचित रह जाते हैं | उन जातकों के हित के लिए और जिन जातकों को अपनी कुंडली की जानकारी उपलब्ध रहती है उन सभी के लिए भी--अपनी -अपनी जन्म तिथियों की जानकारी के द्वारा -अपने -अपने कष्टको दूर कर सकते हैं |
----वैदिक प्रक्रिया में सात्विक बलिदानों के विधान बताये गए हैं-|
जन्म चाहे शुक्ल पक्ष में हो या कृष्ण पक्ष में तिथिओं का फलित यथावत होता है |
{१}-प्रतिपदा तिथि में जन्म हुआ हो तो -- स्वामी अग्निदेव हैं -कष्ट तिथि आपकी द्वादशी होगी --शक्कर एवं घी की आहुति देने से {हवन में }लाभ होगा |-दान आप -घी एवं अन्न का करें |
{२}-द्वितीया तिथि में जन्म हुआ हो तो --आपके स्वामी -ब्रह्मा हैं,कष्दायक तिथि पंचमी रहेगी ,पायस{खीर }की आहुति देने से लाभ होगा,---भोजन का दान करने से सुख समृद्धि आएगी |
{३}-तृतीया तिथि में जन्म हुआ हो तो - इष्टदेव -देवी हैं ,सप्तमी तिथि आपके लिए हानिकारक रहेगी ,घी और अन्न की आहुति से लाभ होगा ,-दान आप रक्तवस्त्र का करें -अत्यधिक प्रसन्नता मिलेगी ||
{४}-चतुर्थी तिथि में आपका जन्म हुआ हो तो --इष्टदेव आपके गणेशजी हैं ,पूर्णिमा तिथि आपके लिए अहितकर रहेगी ,मिष्टान की आहुति देने से-प्रसन्नता मिलेगी ,रत्न मूंगा का दान से लक्ष्मी की प्राप्ति होगी ||
{५}-पंचमी तिथि में आपका जन्म हुआ हो तो -इष्टदेव आपके नागदेव हैं ,षष्ठी तिथि आपके लिए अहितकर रहेगी ,खीर की आहुति से लाभ होगा ,दूध का दान से प्रसन्नता मिलेगी ||
{६}-षष्ठी तिथि में आपका जन्म हुआ हो तो -इष्टदेव आपके कार्तिकजी हैं ,द्वादशी तिथि कष्दायक रहेगी आपके लिए ,मोदक की आहुति से लाभ होगा ,चित्रित वस्त्र का दान से उन्नति होगी आपकी ||
{७}-सप्तमी तिथि में आपका जन्म हुआ हो तो -इष्टदेव आपके सूर्यदेव हैं ,अष्टमी तिथि में हानी होगी आपको ,खीर की आहुति से लाभ मिलेगा ,ताम्बे के पत्र का दान से लक्ष्मी की प्राप्ति होगी ||
{८}-अष्टमी तिथि में आपका जन्म हुआ हो तो - इष्टदेव आपके शिव हैं ,त्रयोदशी तिथि हानिकारक रहेगी ,सामग्री { शाकल्य }की आहुति से लाभ होगा ,पीतवस्त्र का दान से पद और गरिमा मिलेगी |
{९}-नवमी तिथि में आपका जन्म हुआ हो तो -इष्टदेव आपकी दुर्गा हैं ,तृतीया तिथि हानिकारक रहेगी ,मिष्ठान्न की आहुति से उन्नति होगी ,रक्तवस्त्र का दान से लाभ होगा |
{१०}-दशमी तिथि में आपका जन्म हुआ हो तो -इष्टदेव आपके यमदेव हैं ,दशमी तिथि आपके लिए अहितकर रहेगी,शाकल्य की आहुति से उन्नति होगी ,नीलवस्त्र का दान से रोग शोक नहीं होंगें ||
{११}एकादशी तिथि में आपका जन्म हुआ हो तो --आपके इष्टदेव विस्वेदेव हैं , सप्तमी तिथि हानिकारक रहेगी ,मोदक की आहुति से लाभ होगा ,पीतवस्त्र का दान से उन्नति होगी |
{१२} द्वादशी तिथि में आपका जन्म हुआ हो तो -इष्टदेव आपके विष्णुदेव हैं ,सप्तमी तिथि हानिकारक रहेगी ,मिष्ठान की आहुति से लाभ होगा ,स्वेत्वस्त्र का दान से उन्नति होगी |
{१३}त्रयोदशी तिथि में आपका जन्म हुआ हो तो-इष्टदेव आपके कामदेव हैं ,दशमी तिथि हानिकारक रहेगी ,दही और शर्करा की आहुति से लाभ होगा ,स्वर्ण का दान से राजयोग बनेगा |
{१४}-चतुर्दशी तिथि में जन्म हुआ हो तो -- इष्टदेव आपके शिव हैं ,अमावस तिथि हानिकारक रहेगी ,शाकल्य की आहुति से लाभ होगा,रजत का दान या अभिषेक से उन्नति होगी ||
{१५}पूणिमा तिथि में जन्म हुआ हो तो -आपके इष्टदेव चन्द्रमा हैं ,दही का दान से लाभ होगा ,चंडी का दान से उन्नति होगी |
{१६}-अमावस तिथि में जन्म हुआ हो तो --इष्टदेव आपके पितर हैं,तृतीया तिथि आपके लिए अहितकर रहेगी ,पका अन्न की आहुति से लाभ मिलेगा {खीर },सुन्दर भूदेव को भोजन करने से लाभ होगा ||

पीड़ा निवारण के लिए वानस्पतिक उपाय (Planets remedy by roots of plants)

यदि आप चिड़चिड़ापन, ज्वर, मान-सम्मान में कमी, राज्य की ओर से विरोध, झूठे आरोपों से पीडित हैं, तो जातक का सूर्य ग्रह खराब चल रहा है। ऐसे में जातक रविवार को बिल्वपत्र की जड़ लाल कपड़े में प्रात: दाहिने हाथ में बांधे तो सूर्य के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है।
साथ ही ओम हां हीं हौं स: सूर्याय नम: का जाप लाभ देता है।

मानसिक असंतोष, नींद में स्त्री और जल से भय आदि स्वप्न, जल से होने वाले पेट संबंधित रोग, मातृप्रेम में कमी हो तो ऐसा जातक चंद्र ग्रह से पीडित होगा। इन्हें खिरनी की जड़ को सफेद कपड़े में बांधकर किसी भी पूर्णमाशी को सायंकाल गले में धारण करना चाहिए। ऐसे जातकों को ओम श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्रमसे नम: का जाप करना चाहिए।

किसी काम में लगातार विफलता, ज्वर और रक्तविकार होना, रक्तदोष के कारण बीमारी होना, क्रोध की अधिकता हो तो ऐसे जातक मंगल ग्रह से पीडित होते हैं। इन्हें अनंतमूल की जड़ लाल वस्त्र में बांध कर लाभ के चौघडिए में गले में धारण करनी चाहिए। साथ ही ओम क्रां क्रीं कौं स: भौमाय नम: का जाप भी करना श्रेष्ठ होता है।

शरीर में फोड़े-फुंसियों का होना, समय पर मित्रों का साथ छूटना, कार्यों में लगातार विघ्न आना, पित्त से संबंधित रोग जैसी समस्याएं हों तो ऐसे जातक का बुध कमजोर होता है। इन्हें विधारा की जड़ शुभ के चौघडिए में धारण करनी चाहिए। ओम ब्रां ब्रीं ब्रौ स: बुधाय नम: का जाप भी करें।

मान-सम्मान की हानि, रोजगार से संबंधित परेशानी, विवाह में देरी, पेट में पीड़ा और व्यर्थ की लंबी यात्राएं होती हों तो जातक का बृहस्पति ठीक नहीं है। ऐसे जातक को केले की जड़ या हल्दी की गांठ पीले वस्त्र में अमृत के चौघडिए में गले में धारण करनी चाहिए। ओम ग्रां ग्रीं ग्रौ स: गुरुवे नम: मंत्र जाप लाभ देता है।

स्त्री सुख में कमी, स्त्री का रोगी होना, गुप्त रोगों का बढऩा, विवाह में बाधा आ रही हो तो जातक का सूर्य कमजोर माना जाता है। ऐसे में सरपोंखा की जड़ सूर्योदय काल में गले में धारण करनी चाहिए। ओम द्रां द्रीं द्रौ स: शुक्राय नम: का भी करें।

शरीर का निस्तेज होना, पारिवारिक क्लेश होना, धन का नाश, काम में विफलता, शोक से ग्रसित होना, दरिद्र्रता, व्यापार में घाटा शनि की नाराजगी दिखाता है। ऐसे जातक बिच्छू बूटी की जड़ काले धागे में अभिजीत मुहूर्त में गले में धारण करें और ओम प्रां प्रीं प्रौ स: शनये नम: का जाप करें।

पाप कर्मों में वृद्धि, चर्म रोगों का होना, धूम्रपान की प्रवृति बढऩा, शेयर आदि में नुक्सान होना, रात्रि में बुरे स्वप्न का आना, घर में बार-बार चोरियां होना जैसे लक्षण बार-बार दिखते हों तो जातक राहू और केतू दोनों ग्रहों से पीडित है। इन्हें सफेद चंदन नीले वस्त्र में मध्य रात्रि को गले में धारण करना चाहिए। साथ ही ओम भ्रां भ्रीं भौं स: राहुवे नम: और ओम स्रां स्री स्रौं स: केतवे नम: के जाप भी करने चाहिएं।

सम्बन्धित ग्रहों की जड़ों को शुभ चंद्रमा में धारण करने से पहले कंडे पर गुग्गुल की धूप देकर अभिमंत्रित करें। साथ ही सम्बन्धित वार को वैसा ही भोजन व खाद्य वस्तुएं दान करें, जैसे रविवार को गेहूं से बनी चीजें, सोम को दही मिश्री, मंगल को गुड़, बुध को मूंग, वीरवार को केले व चने की दाल, शुक्र को खीर, उड़द व अन्य कोई सफेद चीज, शनि को तिल व तिल की वस्तुएं आदि।

"समय यति बदलिसक्यो कि यही दिन, समय, नक्षत्र ज्योतिषलाई हेराएर अस्पतालमा बच्चा जन्माउन जाने चलन सहरमा बढ्दै छ ।"

Go to Facebook page

Food Astrology

Nature heal itself. Veda says our body is itself an universe. Generally people do many kinds of worship and religious work to reduce the malefic effect of planet and to get its positive results. By doing these rituals many people do not get desired results. That's why they have also unbelief in astrology. God has provided us different kinds of foods which on consumption have drastic results to our luck. We people do not know these jadis butis (diet). By regular taking of these foods (diet) and minerals we can feel its drastic effect on our life. For example if your moon is deblited, then there is lack of calcium in your body, your bones will be weak, you will have mental problems because calciul is needed in brain regular function. Thus we have to give extra surplus diet which not only improve our body fitness but also influence the planet and we will live a happy life.

Now if you are suffering from malefic effect of planets, do not have to do puja (worship) and any religious work, we have brought you some food techniques through which you have to include some diet in your daily meal and you will get very very positive result of planet.

For all Bhartiya (Indians): India should be careful

This year (2070 BS) Jupiter is considered as king and Saturn is the minister of planets. Thus jupiter and saturn dominates the other planets for the year.

According to Vedic and Chladean numerology, Bharat (15) has numeber 6 as well as the China which has also number 6. Number 6 is influenced by Venus. It means Bharat and China will do very good in fashion related work, business work. They produce very beautiful and handsome boys and girls better than other countries of the world. For example, Bollywood dominates other film industries, Chinese girls has found thin charming waist. The sum of 2013 AD is 6. Any person influenced by number 6 will be in trouble so be careful.

We know that Venus is the god (guru) of demons and Jupiter is the god of gods(devtas). Thus venus and jupiter always opposes each other. As venus represents sexuality also, this year jupiter is the king, means venus is interrupted by jupiter and thus Bharat and China will face lots of difficulties in sexual act. business related works. Also saturn provides result of bad deeds, Hence we are now seeing many rape cases in the media in Bharat (India) and also India and China fight for border problems.

In Bharat Rishis (Saints) are always suffered a lot from the history because they are always attacked by demons.

Bharat and China can never be friend because; in magnet like pole opposes and unlike pole attracts. bharat and China has same namelogy i.e. 6, thats why they cant be good friends.

Nav Graha Shanti Snan (Nine planets peace bath)

1 Surya-Elaechi, Sathi Chawal, Khas, Madhu, Kamal, Amaltas, Kumkum, Mainsil, Devdar or Kner, Mahuwa ka puspa, Sugandhawala-7 week

2 Moon-Chandi, Moti, Sankha, Ship, kamal, Pancha gavya-7 week

3 Mars-Belfal, Jatamansi, Musli, Bakulchandan, Bala, Lakh Puspa and Hingul-8 week

4 Mercury-Chawal, Sahad, Safed Sarsho, Gobar, Gorochan evam Nawari Mallat-7 week

5 Jupiter-Deep gold in water and bath; drink swarna jal

6 Venus-Mainsil, Kumkum and kathhal-7 week

7 Saturn-Balajan, Sankhapuspi, Lodh, Kala til-10 week

8 Rahu and Ketu-Bala, Kuth, Laja, Musli, Nagarmotha, Devdar Sarso, haldi, Lodh and Sarpankh-8 week

Samidha (Graha hawan Samagri)

Surya = Ank
Chandrama = Palas
Mangal = Khayer
Budh = Apamarg
Brihaspati = Peepal
Sukra = Dumri
Sani = Sami
Rahu = Dubo
Ketu = Kush

Nepalese People should read “Name numerology of NEPAL”

Nepal has 22 number, ultimately adding the 4. It means there is full influence of moon and rahu. 2 indicate moon and 4 indicates rahu. Both moon and rahu are inimical planets. Thus prevents Nepal real progress as a whole. Nepal has strange character, and like good and bad both but evil elements attract more. Numerology 22 reveal that fate offers many opportunity for Nepal to go into evil path. Nepal preferrs drink, drug and intoxication like activities. Nepal also prefers races, gambling and casino. Nepal bear intellegent persons and presonalities. It looks like talkative with friendship nature. It has authority on all type of information. Nepal clearly also indicate poetry nature and insane behaviour sometimes. 22 reveals that Nepal has good talents to make money. It will make money fast in competition, gambling, races and other evil ways. Nepal is surrounded by flatterers who wait for exploiting its weakness. Therefore name numerology caution Nepal to be more care from near and dear. Other country always want to cheat Nepal. Nepal will get success in hotel, casino, club and cinema and any work involving large no. of people. Nepal is advised to take suggestion from real friends before doing any work/activities. Good luck for Nepal and Nepalese.

Lal Kitab Remedies according to your zodiac

Lal Kitab Remedies for Aries --------------- Use red handkerchief, give sweet Chapati to Cow every Tuesday, Never use things made of Haati Daanth, Avoid accepting gifts.

Lal Kitab remedy for Taurus -----Donate Moong dal, donate milk, curd and camphore in temple, do not say a lie.

Lal kitab remedies for Taurus --- Wear silver ring, use perfume, fast on Friday, donate milk, curd and camphore in temple,keep money plant at home.

Lal Kitab remedies for Gemini------ Clean your teeth with alum once in a week,soak moong in water and give to pigeons,donate medicines to asthemetic patients, wear silver ring in left hand.

Lal Kitab remedies for Cancer--- Use silver glass to drink water and milk, donate wheat, Gur and copper, take some silver and rice from mother and keep it with you

Lal kitab remedies for Leo ------ donate rice, silver and milk on Monday, take blessings of mother and grand mother, give food to blind persons, avoiod eating non veg food.

Lal kitab remedy for virgo -- Keep green handkerchief with you, recite Durga saptashati daily,have fast on wednesday, wear emerald.

Lal kitab remedies for Libra --- Give a little part of your food to birds and cow, Take one silver coin from in laws and keep it with you, go to religious places regularly.

Lal Kitab Remedy for Scorpio --- give sweet roti cooked in oven to needy people, Never cut Peepal and keekar tree, respect elder brother,Have Honey in the morning, Offer Sindoor chola to lord Hanuman,If possible eat in pure silver utencils.

Lal Kitab remedy for Sagittarius-- donate Ghee, Curd, Potato and Camphore in temple, go for pilgrimage regularly, Serve Brahmin, Saint and Kulguru.

Lal Kitab Remedies for Capricorn ------ Always keep gold or saffron with you,add sugar in the milk and pour it in the root of Banyan tree, offer apricot in the temple and bring a some of them at home and keep them at home.

Lal Kitab Remedies for Aquarius --- Keep a small piece of silver with you, Never say a lie, fast on Saturday, donate wheat, jiggary and copper in the temple.

Lal kitab Remedies for Pisces ---- apply a tika of saffron and turmeric on forehead,go to temple frequently,clean religious places ans serve saints,donate clothes in temple.

Maha Mirtunjaya Mantra

!!! ओम त्र्यम्बकं यजामहे,सुगन्धिम पुष्टिवर्धनं
उर्वारुकमिव बन्धनात मृत्योर्मुक्षीय मा अमृतात..!!!

Hast Rekha se Janm Tithi ka gyan

1. Dono Hatho ke Anamika ke dusre aur tisre parv ki khadi Rekhaon ko Ginti kare...
2. unme 611 ko jod dijiye aur yogpfal ko 5 se guna kariye....
3. Gunan phal me 7 ka bhag de shesh shuny hai to Shaniwaar 1 se Ravivaar isi Kram se Janm ka din niklega....

Janm se Surya Rashi....
Dhruvank ko 8 se Guna karke 12 se bhag de jo shesh hoga vahi Sury ki Rashi hogi.....

Janm ka Paksh ka Gyan....
Dhruvank ko 3 se Guna ka 2 ka bhag dene par ek shesh rahe to Shukl paksh ka Janm ... baki jo rahe to Krishn paksh ka Janm jane.....

janm Tithi ka Gyaan...
dono hatho ki Madhyma Anguli ke dusre aur tisre parv ki khadi rekhaon ko ginkar usme 32 jod de uske baad Yogphal ko 7 se guna kar usme 15 ka bhag de...... jo shesh rahe vah Janm ke samay ki Tithi hogi......

Janm Month.....
Sury ...... Mesh.... April May ka Janm
Sury....... Vrash....May Jun ka janm Aisa kram se maane.....

Janm ka Samay.....
shukr Parvat par Sthit dono hatho ki Rekhaon ko gine,,,, aadhi aur chhoti rekhao ko yog kare.... Mesh Rashi se usko ginkar sury ki Rashi Gyat kare.... Yadi ye Rekhaye Baaye haath ki apeksha Dahine haath ki saaf aur achhi hai to Suryoday ke turant baad ka JAnm....
Yadi Baye Haath ki rekhaye saaf hai to Suryoday se pahle ka Janm....

Janm nakshtra.....
dono hatho ki Anamika ke dusre aur tisre parv ki khadi rekhao me, aur Tarjni aur Madhyma ki bhi dusre aur tisre parv ki rekhaon ko gin le.... sare yogphal me 30 ka bhag de jo shesh bache vahi Janm samay ka Nakshtra hoga....

Janm Lagn aur Janm Navmans.....
aur Chandr rashi....
Dahine haath ki charo anguliyo aur Anguthe ke tisre parv tak sari rekhaye jodkar unme se 3 ghataye.. yadi yah sankhya 108 se adhik aati hai to usme se 108 ghata kar shes ko 9 se bhag dijiye.... jitni bar bhag jayega vah Lagn hota hai..... jo shesh bachega vah Navmans hoga.....
Dono Hatho ki Hirday Rekha aur uske ant me uski sahayak rekhayo sahit ganna kariye aur 12 se bhag dijiye....jo shesh sankhya aayegi vah jatak ki Chandr Rashi hogi......
Anguthe ke pratham parv aur dvitiy par se month and year niklenge Anguthe ke side me jo rekhaye hogi vo jatak ki janm dinak hogi.

When to wear stone rings

If you want to wear stone rings or jadis and you have no alternatives to choose the dates, then these days are good for you.

Ruby (माणिक्य) : Sunday (रविवार)
Pearl (मोती) : Monday (सोमवार)
Yellow Sapphire (पीला पुखराज) : Thursday (गुरुवार)
Diamond/Zircon (सफ़ेद पुखराज) : Friday (शुक्रवार)
Red Coral (लाल मूंगा) : Tuesday (मंगलवार)
Emerald (पन्ना) : Wednesday (बुधवार)
Blue Sapphire (नीलम) : Saturday (शनिवार)
Hessonite (गोमेद) : Saturday (शनिवार)
Cats eye (लहसुनिया) : Saturday (शनिवार)

Colour of the day

The Rainbow which is formed by the rays of the Sun passing through the drops of water in the sky exhibits all natural colours together. These beautiful colours of extremely beautiful rainbow are called VIBGYOR where V stands for violet, I for Indigo, B for Blue, G for Green, Y for Yellow, O for Orange and R for Red. These can be distinguished very clearly through a prism. All other colours are by - products of these colours. The use of colours for propitiating planets is called Colour Therapy and has been accepted world wide.

I am green with envy, I saw red, I am feeling blue, He turned purple with rage, She was pink with embarrassment? You may not have noticed but we often use colours to describe our moods and emotions. but according to practitioners of colour therapy, the link between colours and our moods and emotions goes deeper than that. They believe that not only do colours affect our emotions but they have healing properties too. 7 days of the week have been assigned below mentioned colors.

Positive meaning of colors
Monday White Purity, Wholesomeness, Sacred ritual
Tuesday Red Sacrifice,Sex
Brown Earth
Wednesday Green Fertility,Renewal,Wealth
Thursday Yellow Enlightenment
Violet Creativity, Shyness
Friday White,Off White Purity, Wholesomeness, Sacred ritual
Indigo Mystery, Occult power, Artistic talent
Blue Nobility,Tranquility
Saturday Black,Dark Blue power
Violet Creativity, Shyness
Indigo Mystery, Occult power, Artistic talent
Sunday Orange Adventure,Change
Pink Love

DRESS YOURSELF ACCORDING TO THE COLOR OF THE DAY :

We live in a colorful world so most of the time we dream of colors. Most of the colors have archetypal feelings and emotions associated with them. When we come to know about the positive influence of a colour we wish to get benefited from that. Majority of people dress themselves according to the color of the day.

Sunday:

Pink, Orange color clothes with Pink stones or rose color stones, jewelleries like Ruby, Garnets, blood stones etc. Pink color, necklace, bracelet should be used.

Monday :

White clothes with white stone jewellery like Pearl jewellery etc.

Tuesday :

Dress with red color and all shades of red and red stone jewellery or jewellery embedded with Coral.

Wednesday :

Green dress and Green stone jewellery like Emerald, Zade, Peridot.

Thursday :

Yellow stone jewellery and Yellow and Golden dresses.

Friday :

White, off white, snow-white, bright white, Silver white and blue dress. Opal, Aquamarine, Diamond, Zircon jewellery.

Saturday :

Blue, Indigo and Black dress with Blue stones like Blue Sapphire, Sodalite and Black purple stones like Amethyst.

Different coloured rosaries also work according to colour therapy like:

White rosary for knowledge and peace of mind.

Orange rosary for quick results and to overcome enemies, protection from effects of poisonous articles.

Green rosary for the people related to mathematics, commerce, communication, law and medical.

Yellow rosary for honour and dignity, increase in morality and helps a student succeed in life.

Crystal rosary for improvements in love affair, married life, cooperation from opposite sex, luxuries etc.

Light brown rosary for achieving success in matters related to foreign countries.

Gray rosary for problems related to death, debt, litigation, loss, bone, disease, arthritis etc

Totka

If you are in financial trouble, feed bread to crows and birds. You will get good results within few weeks.

Business totka
In case your business is flopping or sales is getting down continuously then make a potli of 11 siddha gomti chakra in a red cloth and tie it on the main gate of entrance.you will get relief.

Government employees if want transfer then do offer water to rising sun having 21 red chilly seed in it. Soon you will get the desired result.
संतान सुख पाने के लिए / FOR BEGETTING CHILDREN .
Underwent all possible medical tests and treatment but failed to beget child then during night time keep radish, turnip and carrot under your pillow and next morning donate it to any temple.

If possible, take water from brass/tama glass, it improves your graha/planet dosh (Surya and Budha malefics). Drop water in the tama glass in evening and drink it in the next morning.

Eat sweet things before you go for travel.


About Astrology

Many people have confusion that astrology is a magic, infact it is a science. Because it is based on facts.

Ishwar Shakti Se Nahi, Bhakti Se Sunte Hai.

Astrology Numerology and is great achievement of present era.

Astrology starts where imagination ends. Astrology is a science beyond of imagination.
 

Name start from letter "Ku"

Name numerology is great and name is like a mantra. Thus your name should be right and correct according to your birth date. If your name is right you do not have to do any rituals and pooja for graha shanti, thus avoid name that starts from word "Ku". Ku is a word that negates the meaning of any things, such as kusangat (bad habit), kudristi (bad eye sight), kukriti (bad deeds) etc. Famous example includes Kunti (mother of five Pandu in Mahabharat), Kumar Gaurav (Bollywood hero) etc.

“स (S)” बाट नाम सुरु हुने महिलाहरुको जीवन

तपाइले स बाट नाम सुरु हुने महिलाहरुको बारेमा, उनीहरुको भाग्यको बारेमा र जीवनको सुख, दुखको बारेमा कहिले पनि सोच्नु भो, यदि सोच्नु भो भने छक्क पर्नु हुन्छ. ज्योतिष विज्ञानको सर्वेषणले नतिजा अचम्मै देखाएको छ. उदाहरण हेरौ; शान्ति नामको व्यक्ति जहिले पनि अशान्त नै रहन्छ, सीता (भगवान रामको पत्नी, जो राजकुमारी भएर पनि सारा जीवन दुखैदुख्मा बिताई), सति (भगवान शिवको पहिलो पत्नी, जो अग्निकुण्डमा हामफालेर ज्यान दिए), सुपर्नेखा (रावणको बहिनि जसले रामायण गराई), सुधा (जो मरेको मान्छे सिट बिहे गरेर बस्नु पर्यो), साबित्री, सुकन्या, आदि. त्यस्तै अरु आधुनिक उदाहरणमा शैलेजा आचार्य (नेपालको पहिलो महिला उप प्रधान मन्त्रि, कष्टकर जीवन बितायेन्), सोनिया गान्धी (भारतको काग्रेस अध्यक्ष जसको श्रीमान जवानी मै मरी), राजा बिरेन्द्र क बहिनीहरु शोभा, शारदा, र शान्ति आदि.माथिका कुरा हरु तब लागु हुन्छ जब व्यक्ति महिला छ र उसको जन्म कुण्डली कुनै समय को लागि साह्रै कम्जोर हुन्छ.

LADIES NAME STARTED WITH LETTER “S”

Nameology and numerology survey has shown that ladies or girls whose name starts with letter S has bitter life compared to the other ones (if their natal chart is weak); though these people have all facilities in their life. Some revelant historic examples are Sita (who was god Ram wife and though suffered through her entire life), Sati (god shiv wife who died in by fire), Suprnekha (Ravan sister whose nose was cut by Laxman and cause of Ramayan), Sudha, Sabitri, Sandhaya, Sukanya etc. Similarly, modern examples are Shaileja Acharya (Nepal first lady sub prime minister who suffered throughout life), Sujata Koirala (daughter of Nepalese ex PM GP koirala daughter), Soniya gandhi ( whose husband died in her early life age and now president of Indian congress). Late Nepali King Birendra sisters (Shobha, Sharda and Shanti who died in king palace accidents). Lady whose name is Shanti is seen always worried. (This law only applied to name letter started with S and she must be female). So better is to put your child name with expert advice.

NAME STARTED WITH LETTER “D”

You will get surprise if you think deeply . The name started with letter 'D' has sudden unfortune in future if the natal chart of that person is weak. If you see English dictionary, every words started with letter D has negative meaning (opposite meaning in our common sense). For example, death, die, danger, disaster, dismiss, down, deep, destroy, deny. But there may be exception such as development, degree etc.

Similarly, name started with letter D is not considered good in name numerology. Some historic examples of these names Dusyant (Dashrath fore father), Dashrath (Ram father died by sadness), Dhristrath, Duryodhan, Dussasan, Dosalla (Kaurav sister), Dropdi, Debki (Krishna mother), Datatraya, Dronacharya etc. Some modern examples are Divya Bharati (Bollywood heroine), Dipendra Bir Bikram Shah (Nepal King Birendra son), Dhirendra Shah (King Birendra brother) etc and many relevant examples of your own community. We have not written examples of persons who are still alive. But do not fear with this article if your name started with this letter D. Be careful to put your future generation name, you can consult with us.

People name started with "Ran"

Those people whose name start with "ran", suffers a lot in future life  (by anyway either health, wealth or house peace) as surveyed by astrology and numerology. For example Ran Bahadur Shah (former king of Nepal who killed by his brother); Ranjana Jha (Famous hindi singer Udit Narayan Jha first wife); Ranjan Koirala (police chief of Nepal who killed his wife Gita Dhakal); Ran Bahadur Malla (Chief justice of Nepal); Ranju Jha (natya karmi who died in bomb blast in Janakpur). And so many other relevant examples of your near by community.


Name Numerology Is A Mantra For Famous Hindi Film Stars!

Hindi Film Stars Too Change Their Name. This examples proves the importance of names. It has stormed The Hindi Film world and The Hollywood. Movie stars there have changed their names. Here you have a list of Famous Hindi Film Stars, who changed their names as per numerology. This made them Highly Successful. They achieved Fame, Glory & Riches by Changing their Names. This has Proved the Success of Name-Numerology.

Original Names- Star Names


Aamir Hussain Khan -Aamir Khan
Govardhan Asrani -Asrani
Vishal Devgan -Ajay Devgan
Rajiv Hari Om Bhatia -Akshay Kumar
Kumudlal Kunjilal Ganguly -Ashok Kumar
Vijay Singh Deol- Bobby Deol
DharamDev Pishorimal Ānand- Dev Anand
Dharam Singh Deol- Dharmendra
Yusuf Khan -Dilip Kumar
Vasanth Kumar Shivashankar Padukone -Guru Dutt
Syed Jawaher Ali Jaffry- Jagdeep
Zakaria Khan (father of Amjad and Imtiaz Khan)- Jayant
Ravi Kapoor- Jeetendra
Janardhana Rao- Johnny Lever
Badruddin Jamaluddin Kazi- Johnny Walker
Manoj Tulli Kumar -Gaurav
Reema Lamba- Mallika Sherawat
Harikishan Giri Goswami- Manoj Kumar
Mahjabeen Bano- Meena Kumari
Gouranga Chakraborty- Mithun Chakraborty
Fatima Rashid- Nargis
Kanwarjit Paintal- Painta
Jatin Khanna- Rajesh Khanna
Ajay Singh Deol- Sunny Deol
Harihar Jariwala- Sanjeev Kumar
Shamsher Raj Kapoor- Shammi Kapoor
Balbir Raj Kapoor- Shashi Kapoor
Balraj Dutt- Sunil Dutt
Abdul Rashid Salim Salman Khan- Salman Khan
DharamDev Pishorimal Ānand- Dev Anand
Dharam Singh Deol- Dharmendra
Yusuf Khan- Dilip Kumar
Vasanth Kumar Shivashankar Padukone- Guru Dutt
Syed Jawaher Ali Jaffr-y Jagdeep
Zakaria Khan (father of Amjad and Imtiaz Khan)- Jayant

M. Kannan

Inauspicious time for start of a new work

Rahu kaal is supposed to be inauspicious for starting of any kind of good work, please leave this time for well being of your work

Sunday-Evening 4:30-6 PM
Monday-Morning 7:30-9 AM
Tuesday-Day 3-4:30 PM
Wednesday-Day 12-1:30 PM
Thursday-Day 1:30-3 PM
Friday-Morning 10:30-12 PM
Saturday-Moring 9-10:30 AM

Auscipious time for start of new work

Gulik kal is supposed to be auspicious for starting of any kind of good work, please start this time for well being of your work.


Sunday-Evening 3:00-4:30 PM
Monday-Morning 1:30:3 PM
Tuesday-Day 12-1:30 PM
Wednesday-Day 10:30-12 PM
Thursday-Day 9-10:30 AM
Friday-Morning 7:30-9 AM
Saturday-Moring 6-7:30 AM

Astrology

Astrology and Numerology are the great human discovery.