Pages

Thursday, June 13, 2013

Are you a homo/homosexual ?

Yes, this question may surprise you. But in this fashion world, homosexuality is a fashion and desires of many one. Many people around the world are involved in homosexual activities before marriage, after marriage or both time. Many one family has been disturbed due to homosexual nature of a married people. Because after marriage, the man either boy or girl involve in homo activities and leave their married partner to enjoy sex life. Thus this point should be considered befor marriage.

To know who are homosexual, you have to go through ones natal chart, if Venus (Sukra) is retrogade and not placed in proper house, then you should know that if that person get chance, he may involve in homosex. Also along with venus retrogade, if 7th house is deblited and mars is deblited, the person may have many sexual homo partners. He feel much enjoy in homosex not in opposite partner sex.

इन स्टार्स ने बदले नाम!

नाम में क्या रखा है जनाब? बाकी चीजों के बारे में सोचिए... आप भले यह सोचें लेकिन ऐसे स्टार्स की लंबी लिस्ट है जिन्होंने अपने बर्थ नेम बदल डाले। कई बार अलग नाम की वजह से तो कई बार किस्मत के सितारे बुलंद के करने के लिए। रजनीकांत से लेकर जिया खान तक ऐसे सितारों की कोई कमी नहीं...

नफीसा खान ने डिप्रेशन में सूइसाइड का रास्ता चुना। नफीसा ने बॉलिवुड में एंट्री से पहले अपना नाम बदलकर जिया खान रख लिया था। यह नया नाम एंजेलिना जोली की फिल्म 'जिया' से इंस्पायर्ड था।

2008 में जाएं, शिल्पा शेट्टी एक बड़े रहस्य का खुलासा किया। जानना चाहेंगे वह क्या था? दरअसल, शिल्पा का असली नाम अश्विनी शेट्टी है! टीनेजर रहते ही शिल्पा ने न्यूमरॉलजी की वजह से नाम बदल लिया था।अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है। करीबी दोस्त उन्हें राजू कहकर बुलाते हैं।आखिर क्या वजह थी जो कटरीना टरक्योटी को कटरीना कैफ बनना पड़ा? कटरीना कहती हैं, वह नहीं चाहती थीं कि लोगों को उनका नाम लेने में किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े। आयशा श्रॉफ, जैकी श्रॉफ की पत्नी ने कैट को बॉलिवुड के शुरुआती दिनों में मेंटर किया था। इसी बीच 'कटरीना काजी' भी एक ऑप्शन सामने आया था। फरहान, बॉलिवुड ऐक्टर जॉन का रियल पारसी नाम है। हालांकि, जॉन नाम उन्हें उनके पिता से मिला है।क्या आप जानते हैं, रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है? ऐक्ट्रेस के फैंस को यह नाम लेना काफी मुश्किल लगता था। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब इस ऐक्ट्रेस ने अपने लिए सही रास्ता खोज निकाला। नया नाम रेखा लकी साबित हुआ। कौन सा नाम बढ़िया है? विशाल वीरू देवगन या अजय देवगन? दूसरे नाम को ही अधिकतर लोग बेहतर कहेंगे। ऐक्टर ने अजय को नया नाम तो बनाया ही, साथ ही, साल 2009 में अपने नाम के आखिरी शब्द में से 'a' भी हटा दिया। अब ऐक्टर का नाम Ajay Devgn हैं।मल्लिका शेहरावत को जन्म के बाद रीमा लांबा नाम मिला। नाम बदलने का फैसला बेहद मुश्किल था। 'मलाइका' का मतलब 'रानी' था और शेहरावत नाम ऐक्ट्रेस को मां के मेडेन नाम से मिला। नाम में यह परिवर्तन मल्लिका नाम के बाकी ऐक्ट्रेस के साथ हो सकने वाली किसी संभावित कन्फ्यूजन से बचने के लिए किया गया।गोविंदा का नाम गोविंद अरुण आहूजा था। न्यूमरॉलजी के लिए ऐक्टर ने अपना नाम बदला। आश्चर्यजनक रूप से यह उनके लिए लकी साबित भी हुआ। 'ची ची' भी उनका निक नेम है।मेगास्टार रजनीकांत भी नाम बदलने की प्रक्रिया पर चले...ऐक्टर का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। डायरेक्टर के बालांचद्रन ने उन्हें रजनीकांत नाम दिया...
( Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/photomazaashow/20456905.cms)

Wednesday, June 12, 2013

Jiah Khan numerology analysis


Jiah Khan former name (Nafisa Khan) was bollywood actress who suicide today. She was born on 20 February 1988 in new York , USA. She had day no 2 with life no 3. Her lucky number was 7 and 3. Her nameology by which she became famous Jiah khan was 21. (but Jiah equals 8 and Khan equals 4). Former name Nafisa Khan equals to 32 (but Nafisa = 1 and Khan=4).

By analysing her numerology it seems that she got all the chance by her former name because this name was more better than the new name but when she became jiah Khan, Jiah invoked saturn troubling her with depression, career problems and many more. Ultimately she suicided. Jiah Khan was a weak name in film industry and real life for more opportunity. She was highly ambitious but her ambition did not got filled. She became depressed and suicided.

चन्द्रमा के लिए तेल



एक लीटर सफ़ेद तिल का तेल , 100 ग्राम चन्दन का तेल और ५० ग्राम कपूर डाले . इसे सात दिन चन्द्रमा के प्रकाश में रखे . इसे लगाने से पेट के रोग , सर के रोग और चन्द्रमा की अनिष्टता दूर होती है .

गायत्री मंत्र का वर्णं

ॐ भूर्भुवः स्वः
तत्सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्यः धीमहि
धियो यो नः प्रचोदयात्

गायत्री मंत्र संक्षेप में

गायत्री मंत्र (वेद ग्रंथ की माता) को हिन्दू धर्म में सबसे उत्तम मंत्र माना जाता है. यह मंत्र हमें ज्ञान प्रदान करता है. इस मंत्र का मतलब है - हे प्रभु, क्रिपा करके हमारी बुद्धि को उजाला प्रदान कीजिये और हमें धर्म का सही रास्ता दिखाईये. यह मंत्र सूर्य देवता (सवितुर) के लिये प्रार्थना रूप से भी माना जाता है.

हे प्रभु! आप हमारे जीवन के दाता हैं
आप हमारे दुख़ और दर्द का निवारण करने वाले हैं
आप हमें सुख़ और शांति प्रदान करने वाले हैं
हे संसार के विधाता
हमें शक्ति दो कि हम आपकी उज्जवल शक्ति प्राप्त कर सकें
क्रिपा करके हमारी बुद्धि को सही रास्ता दिखायें

मंत्र के प्रत्येक शब्द की व्याख्या

गायत्री मंत्र के पहले नौं शब्द प्रभु के गुणों की व्याख्या करते हैं

ॐ = प्रणव
भूर = मनुष्य को प्राण प्रदाण करने वाला
भुवः = दुख़ों का नाश करने वाला
स्वः = सुख़ प्रदाण करने वाला
तत = वह, सवितुर = सूर्य की भांति उज्जवल
वरेण्यं = सबसे उत्तम
भर्गो = कर्मों का उद्धार करने वाला
देवस्य = प्रभु
धीमहि = आत्म चिंतन के योग्य (ध्यान)
धियो = बुद्धि, यो = जो, नः = हमारी, प्रचोदयात् = हमें शक्ति दें (प्रार्थना)

इस प्रकार से कहा जा सकता है कि गायत्री मंत्र में तीन पहलूओं क वर्णं है - स्त्रोत, ध्यान और प्रार्थना.

॥दुर्गा चालीसा।।

॥ जय माता दी ॥

नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो अंबे दुःख हरनी॥
निरंकार है ज्योति तुम्हारी। तिहूं लोक फैली उजियारी॥
शशि ललाट मुख महाविशाला। नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥
रूप मातु को अधिक सुहावे। दरश करत जन अति सुख पावे॥

तुम संसार शक्ति लै कीना। पालन हेतु अन्न धन दीना॥
अन्नपूर्णा हुई जग पाला। तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥
प्रलयकाल सब नाशन हारी। तुम गौरी शिवशंकर प्यारी॥
शिव योगी तुम्हरे गुण गावें। ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें॥

रूप सरस्वती को तुम धारा। दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा॥
धरयो रूप नरसिंह को अम्बा। परगट भई फाड़कर खम्बा॥
रक्षा करि प्रह्लाद बचायो। हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो॥
लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं। श्री नारायण अंग समाहीं॥

क्षीरसिन्धु में करत विलासा। दयासिन्धु दीजै मन आसा॥
हिंगलाज में तुम्हीं भवानी। महिमा अमित न जात बखानी॥
मातंगी अरु धूमावति माता। भुवनेश्वरी बगला सुख दाता॥
श्री भैरव तारा जग तारिणी। छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी॥

केहरि वाहन सोह भवानी। लांगुर वीर चलत अगवानी॥
कर में खप्पर खड्ग विराजै। जाको देख काल डर भाजै॥
सोहै अस्त्र और त्रिशूला। जाते उठत शत्रु हिय शूला॥
नगरकोट में तुम्हीं विराजत। तिहुँलोक में डंका बाजत॥

शुम्भ निशुम्भ दानव तुम मारे। रक्तन बीज शंखन संहारे॥
महिषासुर नृप अति अभिमानी। जेहि अघ भार मही अकुलानी॥
रूप कराल कालिका धारा। सेन सहित तुम तिहि संहारा॥
परी गाढ़ सन्तन पर जब जब। भई सहाय मातु तुम तब तब॥

आभा पुरी अरु बासव लोका। तब महिमा सब रहें अशोका॥
ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी। तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥
प्रेम भक्ति से जो यश गावें। दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें॥
ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई। जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई॥

जोगी सुर मुनि कहत पुकारी। योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी॥
शंकर आचारज तप कीनो। काम क्रोध जीति सब लीनो॥
निशिदिन ध्यान धरो शंकर को। काहु काल नहिं सुमिरो तुमको॥
शक्ति रूप का मरम न पायो। शक्ति गई तब मन पछितायो॥

शरणागत हुई कीर्ति बखानी। जय जय जय जगदम्ब भवानी॥
भई प्रसन्न आदि जगदम्बा। दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥
मोको मातु कष्ट अति घेरो। तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो॥
आशा तृष्णा निपट सतावें। रिपु मुरख मोही डरपावे॥

शत्रु नाश कीजै महारानी। सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी॥
करो कृपा हे मातु दयाला। ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला।
जब लगि जियऊं दया फल पाऊं। तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं॥
श्री दुर्गा चालीसा जो कोई गावै। सब सुख भोग परमपद पावै॥

देवीदास शरण निज जानी। करहु कृपा जगदम्ब भवानी॥

॥ इति श्रीदुर्गा चालीसा सम्पूर्ण ॥

Monday, June 10, 2013

Name analysis of RAM and SITA (from Ramayan)



Nameology has great influence to our life. Nothing in this universe can escape from it as name is a sound enegry and works like a mantra.

Now lets analyse the name of our great Hindu epic Ramayan characters RAM and SITA. The letter RAM starts from R representing Moon; and RAM totally adds to 7 which represents planet Ketu in name numerology. If Ketu is in perfect combination then the person is perfect in many ways such as spiritual leader, religious, obeident to his parents, society and family, world famous, highly artistic, tall and white in colour. Speaks little, great will power, not enjoy marital life, philosopher, great thinker and have great wishdom. RAM was called maryadapurushottam because he resigned all for his father obey and order.

Similarly, lets analyse nameology of SITA. The name letter starts from S representing Jupiter; and the whole name SITA adds to 9 representing Mars. Mars represents a person reddish colour, gifted with courage, gifted by son, fight for country, live with dangers, patriot, warrier , cool and intelligent, invite trouble. Sita was courageous because she dicided to go with Ram in forest for 14 years, even she told Laxman to keep deer near to her, She live in Lanka with courage and also gifted by two son.Hher life was filled with miseries. But never lost the hope.

Love analysis
Ram and Sita never live together for a long time though they were from king familyand unique in their personality. Because Ram was leaded by 7 and Sita by 9 which are inimical numbers. These two number cant live together. Where there is 7 (Ketu) and 9 (Mars); there will be fight between them just like cat and dog; or any other kinds of trouble. This example clearly shows that though Ram and Sita was called as god, and from palace family, they also felt these numbers effect and cant escaped from it totally. Though they did not fight but time never lift them to live together.

In our life if anyone has husband or wife name numbers 9 or 7, certainly there will be divorce, no remedy will work except name change. This shows the importance of nameology.